चुन्नू और मुन्नी
एक ना दो बेबी थे , उनके नाम पता है क्या थे ?
क्या थे ?
वो दोनों पता है क्या करते थे ?
क्या करते थे ?
वो दोनों दीवार पर लिखते थे ?
हां ....
फ़िर उनके पापा नें डांटा ....आगे से दीवार पर लिखोगे ?
नहीं सोरी पापा हम आगे से दीवार पर नहीं लिखेंगे ।
तो फ़िर उन्होंनें दीवार पर लिखना छोड दिया ?
नही.......... जब पापा आफ़िस चले जाते तो फ़िर से लिखना शुरु कर देते ।
दीवार पे लिखना गंदी बात होती है न ?
हां दीवार पर नहीं लिखना चाहिए , कितना गंदा दिखता है न ।
हां इसलिए पापा उनको फ़िर से डांटते ।
देखो दीवार को कितना गंदा करते हो ।
सोरी पापा , वो फ़िर से सोरी बोलते ।
फ़िर पता है क्या हुआ ?
उनकी मम्मी नें दोनों को स्लेट लेकर दी और स्लेटी भी ।
हां , फ़िर .....?
फ़िर वो दोनों स्लेट पे लिखने लगे , दीवार पे नहीं लिखते थे ।
फ़िर पता उनके पापा नें क्या किया ?
क्या किया ?
पापा नें दोनों को चाक्लेट लेकर दी और आईसक्रीम भी ।
वो दोनों खुश हो गए ।
टिप्पणियाँ
प्यार.
ऐसे लेखन कि ब्लोग जगत को आवयश्कता है
चर्चा मंच पर
मेरा मन मुस्काया!
शीर्षक के अंतर्गत
इस पोस्ट की चर्चा की गई है!