बेबी रेबिट

एक बेबी रेबिट था । उसे एक चाक्लेट मिली । उसनें वह चाक्लेट अपनी मम्मी को दे दी । उसकी मम्मी बहुत हैपी हुई ।फ़िर मम्मी नें बेबी रेबिट से पूछा " तुम क्या लोगे " तो बेबी रेबिट नें कहा " मुझे कैरेट चाहिए "। पर मम्मी के पास तो कैरेट नहीं था ।वो कैसे देती ?

फ़िर...........

फ़िर मम्मी नें बेबी रेबिट को सोरी बोला और कहा - "तुम अभी खाना खाओ , कैरेट तुम्हें कल लाकर दूंगी "।

"फ़िर बेबी रेबिट तो रोने लगा होगा न .........?"

नहीं , बेबी रेबिट तो अच्छा बच्चा था , उसनें मम्मी की बात मान ली "।

हां , वैरी गुड , ये तो बहुत अच्छी बात है "।

हां , और बेबी रेबिट नें खाना खा लिया ।जब वो खाना खा रहा था तो उसकी मम्मी कपडे आयरन करने लगी । फ़िर पता है बेबी रेबिट नें क्या किया ?

क्या किया ?


उसनें अपना पूरा खाना फ़िनिश कर दिया और किचन में जाकर प्लेट वाश करके रख दी और अपने हैण्ड भी वाश किए । उसकी मम्मी को पता भी नहीं चला । जब मम्मी नें देखा - टेबल पर तो खाने वाली प्लेट नहीं थी । फ़िर मम्मी नें बेबी रेबिट को पूछा -"आपनें खाने वाली प्लेट कहां रख दी तो बेबी रेबिट नें बताया " वो तो मैनें वाश करके किचन में रख दी "। उसकी मम्मी देखकर बहुत खुश हुई और बेबी रेबिट को बहुत सारी चिजी दी । बेबी रेबिट हैपी हो गया और खेलने लगा ।

टिप्पणियाँ

Chaitanyaa Sharma ने कहा…
कितनी अच्छी बातें बेबी रेबिट की......
बेनामी ने कहा…
बहुत सुन्दर कथा!

आपकी चर्चा बाल चर्चा मंच पर भी तो है!
http://mayankkhatima.uchcharan.com/2011/02/30-33.html
Patali-The-Village ने कहा…
बहुत सुन्दर कथा|
SANDEEP PANWAR ने कहा…
बढाई करनी ही पडॆगी
Bhawna Kukreti ने कहा…
bahut pyaari baatein aur kahaniyan hain ...aur likhana hum padhenge.
Unknown ने कहा…
MAT previous papers are available to download All India Management Association Old Papers for free of cost,
Go here
Unknown ने कहा…
Here you can get the complete details about service tax rate. For more click here
service tax rate

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हर बुराई में एक अच्छाई ( कहानी )

क्रोअ और बंटी