कैरेट की कहानी
मैं शुभम-सचदेव सुनाने आ रहा हूं कहानियां - आप सुनेंगे क्या ? पता है मम्मी मुझे बहुत कहानियां सुनाती है और मुझे कहानियां सुनना बेहद पसंद है । मैं जिसकी भी कहानी कहता हूं मम्मी झट से सुना देती है ,अब तो मुझे भी कहानी बनाना आ गया है । मैं भी मम्मी को कहानियां सुनाने लगा हूं ।
तो सुनिए मेरी पहली कहानी , जो रात को ही मैने मम्मी को सुनाई ।
तो सुनिए मेरी पहली कहानी , जो रात को ही मैने मम्मी को सुनाई ।
एक कैरेट थी । वो बहुत नटखट थी । उसके हाथ थे , मुंह था , आंखें थी , पर वह चल नहीं सकती थी ।
पता है वह क्यों नहीं चल सकती थी ?
क्यों नहीं चल सकती थी ?
क्योंकि वह सारा दिन शैतानी करती थी , सारे ट्वायस तोड देती थी , शोर करती थी , होमवर्क नहीं करती थी , बच्चों से फ़ाईट भी करती थी ।
फ़िर......?
फ़िर उसकी मम्मी नें उसको मारा था तो उसको चोट लग गई थी ?
हां मारना तो बहुत गंदी बात होती है । पर इतनी शैतानी भी नहीं करते न । फ़िर मम्मी को कई बार गुस्सा आ जाता है न ?
गुस्सा कभी नहीं करते ?
सच्ची ...
हां गुस्सा करने से बच्चों को कभी अच्छा नहीं लगता ।उनको डांट भी अच्छी नहीं लगती और झांपड भी अच्छा नहीं लगता ।
तो बच्चों को क्या अच्छा लगता है ?
बच्चों को पाली अच्छी लगती है , बस पाली ।
जब मैं गंदी बात करूं न तो आप भी मुझे प्याल से बोलना , गुस्सा कभी नहीं करना ।
ओ.के. मैं कभी गुस्सा नहीं करुंगी , पर कैरेट का क्या हुआ ?
कैरेट को जब उसकी मम्मी नें मारा तो वह नोई-नोई करने लगी ।
फ़िर.....
फ़िर उसकी मम्मी नें उसको चिज्जी दी तो वह हंसने लगी और उसकी चोट भी ठीक हो गई और वह चलने लगी ।
टिप्पणियाँ
आपके इस ब्लॉग को देखकर
बहुत ख़ुशी हुई!
--
स्वागत!
--
बधाई!
--
शुभकामनाएँ!
--
आपकी छवि बहुत सुंदर है!