कैट और रैट
एक थी कैट और एक था रैट । दोनों फ़्रैण्ड थे । दोनों साथ-साथ रहते थे, घूमने जाते , खाना भी इक्कठा खाते। एक दिन वो दोनों घूमने गए तो अपना छाता और पानी साथ ले जाना भूल गए । उनको बहुत धूप लगी और प्यास भी लगी । फ़िर उन्होंने रास्ते में एक पौण्ड देखा जिसमें थोडा सा गंदा
पानी था , दोनों नें वही पानी पी लिया और एक पेड के नीचे सो गए । थोडी देर बाद दोनों के पेट में दर्द होने लगा । फ़िर वो डाक्टर अंकल के पास गए । डाक्टर अंकल नें दोनों को इंजेक्शन लगाया तो ठीक हो गए । फ़िर डाक्टर अंकल नें बोला तुमनें गंदा पानी पिया था , इसलिए पेट में दर्द होने लगा ।
पानी था , दोनों नें वही पानी पी लिया और एक पेड के नीचे सो गए । थोडी देर बाद दोनों के पेट में दर्द होने लगा । फ़िर वो डाक्टर अंकल के पास गए । डाक्टर अंकल नें दोनों को इंजेक्शन लगाया तो ठीक हो गए । फ़िर डाक्टर अंकल नें बोला तुमनें गंदा पानी पिया था , इसलिए पेट में दर्द होने लगा ।
डाक्टर अंकल नें दोनों को डांटा "आगे से गंदा पानी पिओगे" ।
नहीं, नहीं हम गंदा पानी नहीं पिएंगे ।
सोरी डाक्टर अंकल , हम आगे से अपना पानी साथ लेकर जाएंगे ।
फ़िर वो दोनों घर आ गए ।
यह कहानी मैनें मम्मी के साथ मिलकर बनाई |
टिप्पणियाँ
मेरी मम्मी ने मुझे सुनाई!
--
रंग-रँगीला जोकर
माँग नहीं सकता न, प्यारे-प्यारे, मस्त नज़ारे!
--
संपादक : सरस पायस
शुभम् जी!
आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी की गई है-
http://charchamanch.blogspot.com/2010/04/blog-post_6838.html
महक उठा मन
शीर्षक के अंतर्गत
इस ब्लॉग की चर्चा की गई है!
--
संपादक : सरस पायस