चुन्नू और मुन्नी

एक ना दो बेबी थे , उनके नाम पता है क्या थे ? क्या थे ? चुन्नू और मुन्नी वो दोनों पता है क्या करते थे ? क्या करते थे ? वो दोनों दीवार पर लिखते थे ? इतनी गंदी बात करते थे ? हां .... फ़िर क्या हुआ ? फ़िर उनके पापा नें डांटा ....आगे से दीवार पर लिखोगे ? नहीं सोरी पापा हम आगे से दीवार पर नहीं लिखेंगे । तो फ़िर उन्होंनें दीवार पर लिखना छोड दिया ? नही.......... जब पापा आफ़िस चले जाते तो फ़िर से लिखना शुरु कर देते । दीवार पे लिखना गंदी बात होती है न ? हां दीवार पर नहीं लिखना चाहिए , कितना गंदा दिखता है न । हां इसलिए पापा उनको फ़िर से डांटते । देखो दीवार को कितना गंदा करते हो । छीं छीं कितने गंदे बच्चे हो तुम । सोरी पापा , वो फ़िर से सोरी बोलते । फ़िर पता है क्या हुआ ? क्या हुआ ? उनकी मम्मी नें दोनों को स्लेट लेकर दी और स्लेटी भी । हां , फ़िर .....? फ़िर वो दोनों स्लेट पे लिखने लगे , दीवार पे नहीं लिखते थे । फ़िर पता उनके पापा नें क्या किया ? क्या किया ? पापा नें दोनों को चाक्लेट लेकर दी और आईसक्रीम भी । वो दोनों खुश हो गए ।