संदेश

2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चित्रकला प्रदर्शनी

चित्र
नमस्कार दोसतो , आज लगभग दो माह बाद मैं फ़िर से आया हूं आपके लिए लेकर एक नन्ही सी कविता । कल जब हम स्कूल जा रहे थे तो रास्ते में बारिश होने लगी तो मैनें मम्मी को एक कविता सुना दी , आप भी पढिए । हां मुझसे चिमटा-चिमटा का मतलब मत पूछिएगा , वो तो मुझे क्या मम्मी को भी नहीं पता । आपको पता हो तो मुझे जरूर बताईएगा । चिमटा-चिमटा बारिश होती मोटर गाडी चलती जाती मम्मी तो छाता ले लेती मुझको रेन कोट पहनाती चिमटा-चिमटा बारिश होती हमारे स्कूल में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । मम्मी के साथ मैनें भी कुछ चित्र / माडल बनाए । नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्यारी-प्यारी कला-क्रितियां देखकर हमें बहुत मजा आया । आप भी देखिए उसकी कुछ झलकियां ।                                       आपका शुभम सचदेव

हर दिन हीरो बनता जाता

चित्र
पिऊं दूध और खाऊं मलाई  अच्छी लगती मुझे मिठाई  थोडा-थोडा बढता जाता  हर दिन हीरो बनता जाता 

गणेश जी की दुनिया

चित्र
नमस्कार दोसतो , आज गणेश चतुर्थी है न तो मुझे मम्मी नें गणेश जी की एक बहुत अच्छी कहानी सुनाई । मैं आपको भी सुनाऊं ---- गणेश जी की दुनिया  एक बार गणेश जी अपने बडे भाई कार्तिकेय के साथ खेली-खेली कर रहे थे , तो दोनों भाई फ़ाईट करने लगे । फ़ाईट.....पर क्यों ? क्योंकि गणेश जी के बडे भाई कह्ते थे मैं स्ट्रांग ब्वाय हूं और गणेश जी कहते मैं हूं । फ़िर .... फ़िर दोनों नें एक फ़ैसला किया । कैसा फ़ैसला ? यही कि जो पूरी दुनिया घूम कर सबसे पहले वापिस आएगा , वही स्ट्रांग होगा । तो क्या हुआ ?  तो कार्तिकेय जी तो तेज-तेज भागी-भागी करने लगे और गणेश जी तो भागे ही नहीं । फ़िर तो गणेश जी हार गए होंगे ? नहीं , गणॆश जी नें पता है क्या किया ? क्या किया ? उन्होंनें अपने मम्मी-पापा के गिर्द एक चक्कर लगाया और मम्मी की गोदि में बैठकर लड्डु खाने लगे । तो कार्तिकेय का क्या हुआ ? वो तो भागी-भागी करते-करते थक गया और जब वापिस आया तो गणेश जी को मम्मी की गोदि में आराम से बैठा देखकर बोला- अरे , तुम तो लेज़ी ब्वाय हो , देखो मैं पूरी दुनिया घूम कर आ गया और तुम वहीं बैठे हो , इसलिए मैं स्ट्रांग ...

नटखट कान्हा की मुलरी ( मुरली )

चित्र
,  आपको कान्हा की पहले मैंने दो कहानियां सुनाई न और आप सबको अच्छी भी लगीं | मैं आप सब का आभारी हूँ कि आपको मेरी कहानियां पसंद आ रही हैं | अब कान्हा की एक और कहानी सुनाऊँ |  एक बार कान्हा घर में अपनी मम्मी के पास खेली-खेली कर रहा था तो उसनें बाहर से आवाज सूनी | कैसी आवाज़ ....? वो बाहर मुलरी ( मुरली , मुझे मुरली बोलना नहीं आता तो मैं मुरली को मुलरी बोलता हूँ ) बेचने वाले अंकल आए थे न | मुलरी बेचने वाले अंकल......? हाँ जैसे यहाँ नहीं आते हैं कभी-कभी और  आप मुझे लेकर देते हो ? हाँ .....|  वैसे ही .....|  फिर ......| फिर कान्हा नें अपनी मम्मी को बोला -मुझे भी मुलरी चाहिए | तो मम्मी नें पता है क्या कहा ....? क्या कहा ...? मम्मी नें कहा - तुम आगे से कोइ शैतानी नहीं करोगे तो मैं तुम्हें मुरली लेकर दूंगी | कौन सी शैतानी ? तुम किसी का माखन नहीं चुराओगे  प्रोमिस मम्मी मैं आगे से कोइ शैतानी नहीं करूंगा | कान्हा नें कान पकड़ कर मम्मी को सॉरी बोला | तो  फिर......... तो फिर मम्मी हँसने लगी और कान्हा को एक मुलरी लेकर दी | कान्हा मुलरी लेकर बहुत हैपी - हैपी हुआ और वो...

क्रोअ और बंटी

चित्र
एक क्रो (कौआ ) था , वह दूर तक फ़्लाई कर रहा था । फ़्लाई करते-करते उसे बहुत भूख भी लगी और प्यास भी लग रही थी । पर वह क्या करता ? फ़िर उसनें पता है क्या देखा ? क्या देखा...? उसनें बंटी को देखा । कौन बंटी ..? बंटी जो छत पर पतंग उडा रहा था । और पतंग उडाते-उडाते उसकी पतंग कट गई और ऊपर फ़्लाई करने लगी । फ़िर........... फ़िर बंटी रोने लगा । क्रोअ बंटी को देख रहा था , वह बंटी के पास आया और बोला.... तुम क्यों रो रहे हो.....? मेरी पतंग कट गई , अब मैं कैसे खेलुंगा , बंटी नें रोते-रोते कहा । प्लीज़ तुम रोओ मत , मैं तुम्हारी हेल्प करुंगा , पर तुम्हें भी मेरी हेल्प करनी होगी ( क्रोअ नें बंटी से कहा ) मैं तुम्हारी कैसे हेल्प कर सकता हूं (बंटी नें पूछा ) मुझे बहुत भूख लगी है और प्यास भी , अगर तुम मुझे पानी पिला दो और कुछ खाने को दे दो तो मैं तुम्हारी पतंग वापिस ले आऊंगा । क्रोअ की बात सुनकर बंटी खुश हो गया ..... ठीक है मैं तुम्हारे लिए खाना और पानी लाता हूं , तब तक तुम मेरी पतंग ले आओ । सुनकर क्रोअ कांव कांव करता ऊपर फ़्लाई कर गया और पतंग अपनी चोंच में पकड कर ले आया । बंटी भी क्रोअ के...

छिपकली और चूहे

चित्र
एक न छिपकली थी , उसके बहुत सारे फ़्रैण्डस थे । पता है उसके फ़्रैण्ड्स कौन थे ? कौन थे ...? चूहे......  चूहे छिपकली के फ़्रैण्डस थे ...? हां , और वो सब मिलकर रहते थे । उनके घर के पास न एक स्नेक भी रहता था । उन्हें डर नहीं लगता था स्नेक से । लगता था , स्नेक हर रोज चूहों को मारता था । वो जब भी स्नेक को देखते घर से  भाग जाते , पर स्नेक उनके बच्चों को पकड के खा जाता ।  चूहे बहुत दुखी रहते थे , पर क्या करते ? उनकी जो फ़्रैण्ड थी न छिपकली  हां .... एक दिन उसे बहुत गुस्सा आया । और जब स्नेक उनके घर में आया न तो वह जानबूझ कर स्नेक के सामने आ गई और स्नेक नें उसे चूहा समझ कर पकड लिया और खाने लगा । जैसे ही उसे मुंह के पास ले गया छिपकली नें जोर से स्नेक की आंख में मारा । अब तो वह देख भी नहीं सकता था और इधर उधर घूमने लगा । सारे चूहे और छिपकली उसे कभी इधर से छेड्ते और कभी उधर से छेडते , पर वो किसी को भी पकड नहीं सकता था । फ़िर क्या हुआ ? फ़िर स्नेक रोने लगा और उसनें चूहों से माफ़ी भी मांगी और चूहों नें उसको जाने दिया । 

क्लाऊड्स की टक्कर और वर्षा

चित्र
एक बार मम्मी किचन में खाना बना रही थी और पता है क्या हुआ ? क्या हुआ ......? मम्मी नें प्रेशर कुक्कर खोला तो उसमें से क्लाऊडस निकलने लगे । फ़िर...........? फ़िर पता है वो क्लाऊड्स ऊपर फ़्लाई कर गए । फ़्लाई करते-करते वो बहुत ऊपर चले गए । फ़िर क्या हुआ.......? फ़िर ऊपर एक और क्लाऊड फ़्लाई कर रहा था और दोनों की जोर से टक्कर हो गई । क्यों दोनों की टक्कर कैसे हुई ? जैसे दो गाडियों की नहीं हो जाती कई बार , जब आमने-सामने आ जाती हैं तो । हां...... वैसे ही दोनों क्लाऊड्स आमने-सामने आ गए और दोनों की टक्कर हो गई । फ़िर..........? फ़िर दोनों को चोट लग गई और नोई-नोई (रोने ) करने लगे । फ़िर...........? फ़िर रेन (वर्षा ) हो गई ।

नट्खट कान्हा - 2

चित्र
 हैलो फ़्रैण्ड्स मैने पहले आपको कान्हा की एक कहानी सुनाई न । आज कनुआ की एक और कहानी सुनाऊंगा । २. नॊटी ब्वाय कनुआ बहुत ही नाटी ब्वाय था । वह अपनी मम्मी को बहुत परेशान करता था । मम्मी बोलती खाना खा लो तो वह नहीं खाता , न्हाई-न्हाई करलो , तो भी नहीं करता था । फ़िर क्या करता था ? वो बाहर हागी-भागी कर जाता था । तो फ़िर...............? फ़िर वो बच्चों के साथ खेली-खेली करता था और जब भूख लगती तो अपने सारे फ़्रैण्ड्स के साथ चोरी से किसी के घर में घुस जाता । हां , तो फ़िर क्या करता ? फ़िर वो चुपके से उनका दुधु पी जाता , कर्ड खा जाता , बटर खा जाता और नीचे भी गिरा देता था । किसी की चिज्जी खाना तो गन्दी बात होती है न ? हां किसी की चिज्जी कभी नहीं खानी चाहिए , और नीचे भी नहीं गिरानी चाहिए । फ़िर कनुआ क्यों गिराता था ? वो नाटी ब्वाय था न , इसीलिए । फ़िर पता है उसकी मम्मी को लोगों नें बताया । क्या बताया ? यही कि कनुआ चोरी से माखन खाता है , दुधु पीता है , दही खाता है और सारा नीचे भी गिरा देता है । फ़िर उसकी मम्मी ने क्या किया ? उसकी मम्मी ने उसको डार्क रूम में बंद कर दिया , उसको...

नट्खट कान्हा

चित्र
नट्खट कान्हा मुझे मम्मी नें नटखट कान्हा की बहुत अच्छी-अच्छी कहानियां सुनाईं , मुझे सुनकर बहुत मजा आया । आपको भी सुना रहा हूं । १. एक न बहुत नटखट बेबी था , उसका नाम था कान्हा । उसकी मम्मी उसे प्यार से कहती थी कनुआ । उसकी मम्मी उसे कनुआ क्यों कहती थी ? जैसे मैं आपको प्यार से कनु कहती हूं , वैसे कान्हा की मम्मी भी उसे प्यार से कनुआ कहती थी । कनुआ बहुत शरारती ब्वाय था । वो क्या करता था ? वो ऐसे ही शरारतें करता रहता था । एक बार पता है क्या हुआ ? क्या हुआ ....? कनुआ नें मिट्टी खा ली । मिट्टी तो गंदी चिज्जी होती है न । हां , पर कनुआ नें तो खा ली और उसकी मम्मी नें देख लिया । फ़िर उसकी मम्मी नें उसे डांटा ....? नहीं , उसकी मम्मी नें उसे एक ट्री के साथ बांध दिया । उसको रस्सी से बांध दिया था....? हां उसके हाथ रस्सी से बांध दिए थे । और फ़िर पता है क्या हुआ ? क्या हुआ ....? कनुआ को पीठ पे खुजली होने लगी । फ़िर उसनें क्या किया ? उसके हाथ तो रस्सी से बंधे हुए थे । वो अपनी पीठ को ट्री के साथ खुजाने लगा , तो ट्री टूट गया । ट्री क्यों टूट गया ? क्योंकि कनुआ स्ट्रांग ...

बेबी डागी का होम-वर्क

चित्र
. हेल्लो फ़्रैण्ड्स , कैसे हैं आप सब ? मेरे स्कूल में तो छुट्टियां चल रही हैं और मैने खूब मस्ती भी की है पूरा एक महीना । अब घूम-घाम कर वापिस आया तो मम्मी नें हाथ में नोट-बुक्स थमा दी , दो दिन से मेरा बिल्कुल भी काम में मन नहीं लगा और मैने काम न करने के खूब बहाने पे बहाने भी बनाए । मम्मी को कब तक टालता , उन्हें भी मेरी कमजोरी पता है न कि मुझे स्टोरी सुनना बेहद पसंद है , बस मम्मी नें मुझे स्टोरी न सुनाकर मेरे डागी को सुनाई जिसे मैनें चुपके से सुना और एक ही दिन में पूरा होम-वर्क फ़िनिश कर दिया । आपको भी सुनाऊं वो स्टोरी जो मम्मी नें डागी को सुनाई........ एक डागी था , उसका छोटा सा एक बेबी था । सब उसे बेबी डागी बोलते । उसकी मम्मी उसे बहुत प्यार करती । बेबी डागी भी मम्मी से बहुत प्यार करता । मम्मी की हर बात मानता पर छोटा सा गंदा बच्चा भी था , क्योंकि वह होम-वर्क नहीं करता था । उसकी मम्मी उसको बहुत सारी घुमी-घुमी करवा कर लाती , बहुत सारे ट्वायस लेकर देती लेकिन बेबी डागी को जब होम-वर्क के लिए बोलती तो कोई न कोई बहाने बनाने लगता । फ़िर उसकी मम्मी को बहुत गुस्सा आया और बेबी डागी से बोलना बंद ...