संदेश

जुलाई, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छिपकली और चूहे

चित्र
एक न छिपकली थी , उसके बहुत सारे फ़्रैण्डस थे । पता है उसके फ़्रैण्ड्स कौन थे ? कौन थे ...? चूहे......  चूहे छिपकली के फ़्रैण्डस थे ...? हां , और वो सब मिलकर रहते थे । उनके घर के पास न एक स्नेक भी रहता था । उन्हें डर नहीं लगता था स्नेक से । लगता था , स्नेक हर रोज चूहों को मारता था । वो जब भी स्नेक को देखते घर से  भाग जाते , पर स्नेक उनके बच्चों को पकड के खा जाता ।  चूहे बहुत दुखी रहते थे , पर क्या करते ? उनकी जो फ़्रैण्ड थी न छिपकली  हां .... एक दिन उसे बहुत गुस्सा आया । और जब स्नेक उनके घर में आया न तो वह जानबूझ कर स्नेक के सामने आ गई और स्नेक नें उसे चूहा समझ कर पकड लिया और खाने लगा । जैसे ही उसे मुंह के पास ले गया छिपकली नें जोर से स्नेक की आंख में मारा । अब तो वह देख भी नहीं सकता था और इधर उधर घूमने लगा । सारे चूहे और छिपकली उसे कभी इधर से छेड्ते और कभी उधर से छेडते , पर वो किसी को भी पकड नहीं सकता था । फ़िर क्या हुआ ? फ़िर स्नेक रोने लगा और उसनें चूहों से माफ़ी भी मांगी और चूहों नें उसको जाने दिया । 

क्लाऊड्स की टक्कर और वर्षा

चित्र
एक बार मम्मी किचन में खाना बना रही थी और पता है क्या हुआ ? क्या हुआ ......? मम्मी नें प्रेशर कुक्कर खोला तो उसमें से क्लाऊडस निकलने लगे । फ़िर...........? फ़िर पता है वो क्लाऊड्स ऊपर फ़्लाई कर गए । फ़्लाई करते-करते वो बहुत ऊपर चले गए । फ़िर क्या हुआ.......? फ़िर ऊपर एक और क्लाऊड फ़्लाई कर रहा था और दोनों की जोर से टक्कर हो गई । क्यों दोनों की टक्कर कैसे हुई ? जैसे दो गाडियों की नहीं हो जाती कई बार , जब आमने-सामने आ जाती हैं तो । हां...... वैसे ही दोनों क्लाऊड्स आमने-सामने आ गए और दोनों की टक्कर हो गई । फ़िर..........? फ़िर दोनों को चोट लग गई और नोई-नोई (रोने ) करने लगे । फ़िर...........? फ़िर रेन (वर्षा ) हो गई ।

नट्खट कान्हा - 2

चित्र
 हैलो फ़्रैण्ड्स मैने पहले आपको कान्हा की एक कहानी सुनाई न । आज कनुआ की एक और कहानी सुनाऊंगा । २. नॊटी ब्वाय कनुआ बहुत ही नाटी ब्वाय था । वह अपनी मम्मी को बहुत परेशान करता था । मम्मी बोलती खाना खा लो तो वह नहीं खाता , न्हाई-न्हाई करलो , तो भी नहीं करता था । फ़िर क्या करता था ? वो बाहर हागी-भागी कर जाता था । तो फ़िर...............? फ़िर वो बच्चों के साथ खेली-खेली करता था और जब भूख लगती तो अपने सारे फ़्रैण्ड्स के साथ चोरी से किसी के घर में घुस जाता । हां , तो फ़िर क्या करता ? फ़िर वो चुपके से उनका दुधु पी जाता , कर्ड खा जाता , बटर खा जाता और नीचे भी गिरा देता था । किसी की चिज्जी खाना तो गन्दी बात होती है न ? हां किसी की चिज्जी कभी नहीं खानी चाहिए , और नीचे भी नहीं गिरानी चाहिए । फ़िर कनुआ क्यों गिराता था ? वो नाटी ब्वाय था न , इसीलिए । फ़िर पता है उसकी मम्मी को लोगों नें बताया । क्या बताया ? यही कि कनुआ चोरी से माखन खाता है , दुधु पीता है , दही खाता है और सारा नीचे भी गिरा देता है । फ़िर उसकी मम्मी ने क्या किया ? उसकी मम्मी ने उसको डार्क रूम में बंद कर दिया , उसको...