नट्खट कान्हा
नट्खट कान्हा मुझे मम्मी नें नटखट कान्हा की बहुत अच्छी-अच्छी कहानियां सुनाईं , मुझे सुनकर बहुत मजा आया । आपको भी सुना रहा हूं । १. एक न बहुत नटखट बेबी था , उसका नाम था कान्हा । उसकी मम्मी उसे प्यार से कहती थी कनुआ । उसकी मम्मी उसे कनुआ क्यों कहती थी ? जैसे मैं आपको प्यार से कनु कहती हूं , वैसे कान्हा की मम्मी भी उसे प्यार से कनुआ कहती थी । कनुआ बहुत शरारती ब्वाय था । वो क्या करता था ? वो ऐसे ही शरारतें करता रहता था । एक बार पता है क्या हुआ ? क्या हुआ ....? कनुआ नें मिट्टी खा ली । मिट्टी तो गंदी चिज्जी होती है न । हां , पर कनुआ नें तो खा ली और उसकी मम्मी नें देख लिया । फ़िर उसकी मम्मी नें उसे डांटा ....? नहीं , उसकी मम्मी नें उसे एक ट्री के साथ बांध दिया । उसको रस्सी से बांध दिया था....? हां उसके हाथ रस्सी से बांध दिए थे । और फ़िर पता है क्या हुआ ? क्या हुआ ....? कनुआ को पीठ पे खुजली होने लगी । फ़िर उसनें क्या किया ? उसके हाथ तो रस्सी से बंधे हुए थे । वो अपनी पीठ को ट्री के साथ खुजाने लगा , तो ट्री टूट गया । ट्री क्यों टूट गया ? क्योंकि कनुआ स्ट्रांग ...