म्याऊं बिल्ली का एयरोप्लेन
एक न पता है क्या था ?
क्या था ?
म्याऊं बिल्ली , उसकी एक गाडी भी थी बडी सी ।
म्याऊं बिल्ली तो गाडी के नीचे खडी रहती , और उसे चोट लग गई ।
फ़िर उसे तो बहुत पेन हुआ होगा न ?
हां , उसे पेन हुआ और ठीक भी हो गया और
थोडे दिन बाद उसे पता है क्या मिला ?
क्या मिला ?
एयरोप्लेन ।
एयरोप्लेन उसे किसने दिया ?
मैं किसी से बात नहीं करुंगी ? वो किसी से भी नहीं बोलती थी ।
तो फ़िर.......?
तो फ़िर मम्मी-पापा नें पता है क्या किया ?
क्या किया ?
फ़िर उसको बडे वाला एयरोप्लेन लेकर दिया , और वो उसके साथ खेली-खेली करने लगी ।
क्या था ?
म्याऊं बिल्ली , उसकी एक गाडी भी थी बडी सी ।
म्याऊं बिल्ली तो गाडी के नीचे खडी रहती , और उसे चोट लग गई ।
फ़िर उसे तो बहुत पेन हुआ होगा न ?
हां , उसे पेन हुआ और ठीक भी हो गया और
थोडे दिन बाद उसे पता है क्या मिला ?
क्या मिला ?
एयरोप्लेन ।
एयरोप्लेन उसे किसने दिया ?
तो वो फ़िर भी नोई-नोई करने लगी ।
वो फ़िर भी क्यों रोने लगी ?
उसे तो बडे वाला एयरोप्लेन चाहिए था पर वह तो छोटा था
तो म्याऊं बिल्ली जोर से रोने लगी ,मैं किसी से बात नहीं करुंगी ? वो किसी से भी नहीं बोलती थी ।
तो फ़िर.......?
तो फ़िर मम्मी-पापा नें पता है क्या किया ?
क्या किया ?
फ़िर उसको बडे वाला एयरोप्लेन लेकर दिया , और वो उसके साथ खेली-खेली करने लगी ।
टिप्पणियाँ
एयरोप्लेन पर बहुत ही सुन्दर रचना लगाई है आपने!