सोमवार, 3 मई 2010

एक लोमडी

एक लोमडी थी , उसको बहुत भूख लगी थी ।


फ़िर उसनें क्या किया ?

फ़िर उसनें पता है क्या देखा ?

क्या देखा ?

ग्रेप्स , उसनें ग्रेप्स देखे और खा लिए ।

फ़िर उसके गले में पेन होने लगा ।

क्यों गले में पेन क्यों होने लगा ?

क्योंकि उसनें जो ग्रेप्स खाए थे , वो खट्टे थे और वाश भी नहीं किए थे ।

उसनें खट्टे ग्रेप्स क्यों खाए ?

उसे पता थोडे ही था कि ग्रेप्स खट्टे हैं ।

तो उसनें ग्रेप्स वाश क्यों नहीं किए ?

क्योंकि उसकी मम्मी नें उसको नहीं बताया था ,सारी चिज्जी वाश करके खानी चाहिए ।

हां कोई भी चीज़ बिना वाश किए नहीं खानी चाहिए ।

मुझे कोई भी चिज्जी वाश किए बिना मत देना ।

ओ.के. मैं सारी चिज्जी वाश करके दूंगी ।

और खट्टी चिज्जी भी मत देना , नहीं तो मेरा भी गला पेन होगा न ।

ओ.के. मैं कोई खट्टी चिज्जी भी नहीं दूंगी , अब बताओ लोमडी का गला ठीक हुआ कि नहीं ?

लोमडी नें मैडिसन ली तो उसका गला ठीक हो गया , और वो गाना गाने लगी और अपने घर चली गई ।